Breaking News

कुशीनगर में एयरपोर्ट सुरक्षा का मॉक अभ्यास

Bolta Sach
|
कुशीनगर में एयरपोर्ट

बोलता सच कुशीनगर : अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में सोमवार को विशेष बैठक और मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

एयरफील्ड एनवायरनमेंटल मैनेजमेंट बैठक में हवाई अड्डे के आसपास पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता पर चर्चा हुई। एरोड्रोम कमेटी ने हवाई अड्डे के परिचालन और यात्री सुविधाओं की समीक्षा की।

सुरक्षा बलों और हवाई अड्डा कर्मचारियों ने एंटी हाईजैक मॉक ड्रिल में भाग लिया। आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए अभ्यास किया गया। हाईजैक जैसी स्थितियों से निपटने की तैयारियों का प्रदर्शन हुआ।

जिलाधिकारी ने कहा कि कुशीनगर एयरपोर्ट क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के साथ बौद्ध पर्यटन का महत्वपूर्ण केंद्र बन रहा है। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। कार्यक्रम में एयरपोर्ट निदेशक, उपजिलाधिकारी कसया आशुतोष कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


इससे सम्बंधित इसे भी पढ़े : 50 से कम छात्र? स्कूल होंगे बंद या विलय

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment