Breaking News

कसया में बड़ी चोरी: आभूषण की दो दुकानों के शटर तोड़कर चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने

Bolta Sach
|
कसया में बड़ी चोरी
बोलता सच कसया। स्थानीय क्षेत्र के सोहसा मठिया चौराहे पर मंगलवार की रात को दो सर्राफ की दुकान का शटर तोड़कर चोर लाखों का जेवर समेट ले गए। बुधवार को सुबह घटना की जानकारी दुकानदारों को हुई। कुछ दूरी पर खेत में अलमारी व तिजोरी टूटा हुआ मिला। सूचना पर आई पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद चौराहा पर लगे सीसी टीवी कैमरे का फुटेज खंगाला। फारेंसिक टीम जांच के लिए मौके साक्ष्य जुटाया। रामकोला थाना क्षेत्र के परवरपार निवासी सुबाष वर्मा और कसया थाना के सोहसा पट्टी गौसी निवासी अवधेश वर्मा दोनों लोग ज्वेलरी की दुकान सोहसा मठिया चौराहा पर किए हैं।
रोज की तरह मंगलवार रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात को दोनों दुकानों का शटर तोड़कर चोरों ने दुकान में रखी तिजोरी व अलमारी समेत सोने, चांदी के आभूषण व नकदी चुरा ले गए। दुकान से 50 मीटर की दूरी पर एक टूटी अलमारी और 300 मीटर पर एक तिजोरी मिली जिसको चोर तोड़ नहीं पाए थे। दुकानदार सुबाष वर्मा के अनुसार तीस ग्राम चांदी, चार ग्राम सोना, एक लाकेट सहित गोलक में रखा लगभग पांच हजार रुपये चोरी हुआ है। वही अवधेश वर्मा की दुकान का शटर तोड़कर उसमें से रखी तिजोरी खेत में ले जाकर तोड़ने का काफी प्रयास किए हैं। एसएचओ ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है। अज्ञात चोरों पर केस दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें- पत्नी की हत्या के दोषी को उम्रकैद: अदालत ने सुनाया आजीवन कारावास का फैसला
📚 Read Also These News 👇

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “कसया में बड़ी चोरी: आभूषण की दो दुकानों के शटर तोड़कर चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने”

Leave a Comment