कमरे में बंधक बनाकर भाई की पिटाई, मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाया
Bolta Sach
|
Published On: May 31, 2025 2:08 am
देवरिया खुखुंदू। धनौती गांव में हिस्से के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई को कमरे में बंद कर पिटाई कर दी। पीड़ित की पत्नी का आरोप है कि पति का हाथ-पैर बांधकर पूरा परिवार मारता-पीटता रहा। बिजली के तार से गला कसने की कोशिश की गई। पुलिस ने पीड़ित को बड़े भाई के चंगुल से मुक्त कराया। धनौती गांव निवासी मनोज यादव दो भाइयों में छोटा है। वह पत्नी रानी देवी के साथ अलग रहता है। उसने आरोप लगाया है कि बड़े भाई मां को मिलाकर जमीन बेच रहे हैं और कुछ अपने नाम से करा रहे हैं। उसे हिस्सा नहीं दिया रहा है। जब भी उससे हिस्सा मांगता हूं, मारपीट करने लगता है।
बृहस्पतिवार की रात करीब आठ बजे विवाद शुरू हो गया। विरोध करने पर नशे में होने का आरोप लगाकर बड़े भाई ने परिवार के साथ कमरे में ले जाकर बंद कर दिया।
फिर रस्सी और बिजली के तार से हाथ-पैर बांध कर सभी डंडे से पिटाई करने लगें। पत्नी रानी देवी ने बताया कि हमलावरों के भय से ग्रामीण भी बीच-बचाव करने आए। पीड़ित मनोज का मेडिकल कॉलेज देवरिया में इलाज कराया गया। बड़े भाई का कहना है कि मनोज नशे में आकर गाली दे रहा था। समझाने पर मारपीट करने लगा। कमरे में बंद कर मारने-पीटने का आरोप गलत है। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर ने दी है तो जांच कर केस दर्ज किया जाएगा।
1 thought on “कमरे में बंधक बनाकर भाई की पिटाई, मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाया”