Breaking News

पांच पशु तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज

Bolta Sach
|
पुलिस की बर्बरता

देवरिया। एसपी विक्रांत वीर ने अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के िए पांच पशु तस्करों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है।
गिरोह बनाकर पशु तस्करी में शामिल गैंग लीडर शेर अली निवासी तैतारपुर भरसंडा थाना सुकुल बाजार जनपद अमेठी एवं गैंग के गुर्गे मो. वारिस निवासी तैतारपुर भरसंडा थाना सुकुल बाजार जनपद अमेठी पर थाना बरियारपुर में गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
अलावा गिरोह बनाकर पशु तस्करी में शिामल गैंग लीडर राकेश मिश्रा निवासी कौड़िया मिश्र थाना सलेमपुर और गैंग के गुर्गे दिलीप तुरहा निवासी वार्ड संख्या एक मझौलीराज थाना सलेमपुर तथा विवेक कुमार गौतम निवासी कुईचवर थाना भलुअनी पर सलेमपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया है।


इसे भी पढ़ें- दहेज में कार की मांग, नहीं मिलने पर विवाहिता की पिटाई

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “पांच पशु तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज”

Leave a Comment