सहारनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: दादी ने पोती का गला रेतकर की हत्या, दादा-बुआ तमाशबीन बने रहे
Bolta Sach
|
Published On: May 29, 2025 11:33 am
सहारनपुर, उत्तर प्रदेश : सहारनपुर में दादी गला रेतती रही, दादा-बुआ देखते रहे: पकड़े गए तो फूट-फूटकर रोए; बोले- बहू झगड़ती थी, फंसाने के लिए पोती को मारा जिले के एक मोहल्ले से दिल को झकझोर देने वाली पारिवारिक हत्या का मामला सामने आया है। एक महिला ने अपनी ही 5 माह की पोती की गला रेतकर हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के वक्त घर में मौजूद दादा और बुआ ने भी कोई हस्तक्षेप नहीं किया।
बहू को जेल भिजवाने के लिए दादी ने 5 माह की मासूम की हत्या कर दी। दादा ने ब्लेड देकर कहा-ले काट दे इसकी गर्दन’ दादी ने बच्ची का मुंह दबाया। फिर धीरे-धीरे ब्लेड से गला रेत दिया मासूम इशिका की बुआ भी पास में खड़ी होकर ये सब देखती रही। बच्ची मां के बगल में सो रही थी। मगर, मां को पता तक नहीं चला। पुलिस ने परिवार के सदस्यों से अलग-अलग बात की तो मामले का खुलासा हुआ। वहीं, पुलिस को गुमराह करने के लिए पुलिस के सामने दादी फूट-फूटकर रोने का नाटक करती रही घटना गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के कुतुबपुर कुसैनी गांव की है। पुलिस ने बुधवार को दादा-दादी और बुआ को अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो बहू को फंसाना चाहते थे। उसे जेल में डलवाना चाहते थे। उसके साथ कई दिनों से लड़ाई चल रही थी।
1 thought on “सहारनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: दादी ने पोती का गला रेतकर की हत्या, दादा-बुआ तमाशबीन बने रहे”