गोरखपुर में GST विभाग की टीम ने शनिवार को विशेष जांच अभियान के तहत स्क्रैप लदी छह गाड़ियों को पकड़ा। गाड़ियों के दस्तावेजों में अनियमितताएं पाई गईं। बीते 150 दिनों में विभाग ने स्क्रैप से जुड़ी 125 गाड़ियों पर कार्रवाई की है। यह अभियान टैक्स चोरी पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। फर्जी ई-वे बिल के जरिये धंधेबाज सरकार के राजस्व को चूना लगा रहे हैं, इसलिए अब सख्ती शुरू हो गई है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की टीम ने पांच महीनों में स्क्रैप लदीं 125 गाड़ियां पकड़ी हैं। इन गाड़ियों पर तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की टीम ने शनिवार को देवरिया के हेतिमपुर के पास से छह गाड़ियां पकड़ीं। इन सभी गाड़ियों पर लोहे का अवैध स्क्रैप लदा था। ये गाड़ियां बिहार से पंजाब जा रही थीं। जांच में पता चला है कि धंधेबाजों की फर्जी ई-वे बिल के जरिये हरियाणा में स्क्रैप खपाने की तैयारी थी। टीम ने गाड़ियों को सीज करते हुए 20 लाख रुपये की कर चोरी निर्धारित की है। जीएसटी की एक टीम पंजाब जाकर जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी। गाड़ियों को स्क्रैप संग सीज कर दिया गया है। ज्वाइंट कमिश्नर रेंज बी, एसआईबी प्रदीप सोनी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बिहार से स्क्रैप लदीं गाड़ियां कुशीनगर और देवरिया के रास्ते गोरखपुर से होकर आगे जाएंगी। इसी सूचना पर उन्होंने अपनी टीम के साथ घेराबंदी की। शाम को हेतिमपुर के पास आगे-पीछे छह ट्रक आते दिखे। रोककर पूछने पर गाड़ी से किसी भी स्क्रैप के सामान के संबंध में उचित कागजात नहीं मिले सके। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ गाड़ियों से ई-वे बिल तो थे, लेकिन उनके फर्म के प्रमाण नहीं मिले। ऐसे में टीम इन प्रपत्रों की जांच करने और ई-वे बिल की सत्यता की जांच करने के लिए संबंधित पते पर जाएगी। प्रथमदृष्टया प्रपत्र फर्जी लग रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गाड़ी पर लगभग दो से तीन लाख रुपये का स्क्रैप लदा था।
बिहार से पंजाब तक स्क्रैप के धंधेबाजों का जाल, GST विभाग ने खोली परतें
लोहे के स्क्रैप के धंधेबाजों का जाल बिहार से लेकर पंजाब समेत अन्य राज्यों तक फैला है। फर्जी ई-वे बिल के जरिये धंधेबाज सरकार के राजस्व को चूना लगा रहे हैं, इसलिए अब सख्ती शुरू हो गई है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की टीम ने पांच महीनों में स्क्रैप लदीं 125 गाड़ियां पकड़ी हैं। इन गाड़ियों पर तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। लंबे समय बाद गोरखपुर मंडल में स्क्रैप के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। कुशीनगर में बीते नौ अप्रैल को एक साथ 12 गाड़ियों को स्क्रैप के साथ जीएसटी की टीम ने पकड़ा था। सभी गाड़ियों पर संबंधित थाने में केस भी दर्ज किया गया था। जीएसटी के मुताबिक, शनिवार को पकड़ी गई सभी गाड़ियों से मिले कागजात में फर्में बोगस थीं, जिनपर ई-वे बिल बनाकर स्क्रैप के धंधे को चलाया जा रहा था। कई स्क्रैप के कागजात में ई-वे बिल भी नहीं था। जीएसटी के अधिकारियों को सूचना मिली कि बिहार से स्क्रैप लेकर ये गाड़ियां पूरे प्रदेश में जाती हैं। प्रवेश गोरखपुर से होता है। इसी सूचना पर एसआईबी की टीम ने घेराबंदी कर बिहार से कुशीनगर या देवरिया से होकर आने वाले रास्तों पर निगरानी तेज कर दी।
Like this:
Like Loading...
1 thought on “गोरखपुर में स्क्रैप रूट पर GST का बड़ा एक्शन, 150 दिन में 125 गाड़ियां जब्त”