Breaking News

विधुत पोल बना काल, बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

Bolta Sach
|
विधुत पोल
देवरिया रामपुर कारखाना : निमंत्रण देकर घर लौट रहे अंडा फार्म मालिक की बाइक विधुत पोल से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के देवरिया बुधुखा गांव के 41 वर्षीय आफताब खान हरैया बसंतपुर में अंडा फार्म चलाते थे। वह बाइक से शुक्रवार की रात कहीं निमंत्रण में गए थे। देर रात लौटते समय अभी वह जुड़ावन चौराहे के पास पहुंचे थे कि बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल गए। देर रात होने के चलते किसी की नजर नहीं पड़ी। भ्रमण के दौरान निकली पीआरबी पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कालेज भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही घर के सदस्य अस्पताल पहुंच गए। उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया।
तीन दिन बाद दोहा कतर जाने वाला था आफताब : रामपुर कारखानाः बुधुखा गांव के आफताब खान दोहा कतर में किसी प्राइवेट कंपनी में काम भी करते थे। पिता वाहिद खान ने बताया कि दो दिन बाद वह कतर जाने वाला थे। मां रफीकुन निशा, पत्नी रुबिया खातून, पुत्री सुहाना, शिफा व बेटा शाहनवाज दहाड़  मारकर रोने लगे

 

📚 Read Also These News 👇

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment