देसही देवरिया। हेतिमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को कंटेनर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल महिला की बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने शनिवार को शव की शिनाख्त करा ली। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
महुआडीह थानाक्षेत्र के देवरिया मोड पर बुधवार को कंटेनर की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इलाज के दौरान दूसरे दिन उसकी मौत हो गई। शिनाख्त नहीं होने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हुआ था। शनिवार को उसकी पहचान कुशीनगर जिला के हाटा कोतवाली क्षेत्र के लालीपार गांव के किरण (35) पुत्री रामभवन के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को थाना बुलाकर आवश्यक कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
1 thought on “रहस्यमयी हालात में मिली महिला की लाश, पहचान उजागर”