Breaking News

सपहा में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोज़र

Bolta Sach
|
गोरखपुर से नरकटियागंज
कसया। नगर के कसया-तुर्कपट्टी मार्ग के सपहा चौराहे पर मंगलवार को पीडब्ल्यूडी, राजस्व विभाग टीम और स्थानीय पुलिस द्वारा सड़क पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। अतिक्रमण की वजह से आए दिन जाम और दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। दुर्घटनाओं को देखते हुए इस चौराहे को ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया है।
नगर के वार्ड नंबर तीन, संत गाडगेनगर निवासी जय प्रकाश ने डीएम को शिकायती पत्र देकर वार्ड नंबर तीन संतगाडगे नगर, वार्ड नंबर आठ पंडित राजमंगल पांडेय नगर के सपहा चौराहे पर स्थानीय दुकानदारों ने पीडब्ल्यूडी की सरकारी भूमि पर स्थायी दुकान बनाकर अतिक्रमण कर लिए हैं। इसके चलते जाम लग रहा है और दुर्घटनाएं होती हैं। पीडब्लूडी से सड़क की भूमि का सीमांकान कराने के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को निर्देश दिया था। सड़क को दोनों तरफ जाम और दुघर्टना से निजात दिलाने के लिए दो-दो मीटर की पटरी बनाई जाएगी। अतिक्रमण हटाने के अभियान में पीडब्ल्यूडी के एई मुकेश वर्मा, जेई अभिजीत सिंह, राजस्व निरीक्षक मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी, लेखपाल प्रदीप गुप्ता, अशोक कनौजिया, विश्व दीपक सिंह, सुनील कुशवाहा, एसएचओ कसया मय फोर्स मौजूद रहे है। पीडब्ल्यूडी के एई मुकेश वर्मा ने बताया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति के रिपोर्ट पर इस चौराहे पर अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही है। उसके बाद यहां सड़क पर दो-दो मीटर दोनों तरफ पटरी भी बनाई जाएगी।

ये भी पढ़े :  आईटी सिटी परियोजना को बढ़ावा, एलडीए को मिली 45 एकड़ जमीन

Join WhatsApp

Join Now