Breaking News

बैतालपुर में सड़क बना इथेनॉल का दरिया, टैंकर-डीसीएम की टक्कर से मची अफरा-तफरी

Bolta Sach
|
बैतालपुर में सड़क बना

देवरिया जनपद में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब इथेनॉल से भरे एक टैंकर और डीसीएम वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। यह दुर्घटना बैतालपुर तेल डिपो के समीप घटी, जहां टक्कर के बाद टैंकर से हजारों लीटर इथेनॉल सड़क पर फैल गया।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। इथेनॉल के रिसाव के चलते क्षेत्र में आग या विस्फोट की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन देवरिया-गोरखपुर हाईवे को वन-वे कर दिया है। फायर ब्रिगेड की टीमें रिसाव पर नियंत्रण पाने में लगी हैं, जबकि ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा जा रहा है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे घटना स्थल से दूर रहें और किसी भी प्रकार की ज्वलनशील गतिविधियों से बचें। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन हालात को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है।


ये भी पढ़े :  शादी का खाना बना मुसीबत: महोबा में 75 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार, पेड़ पर लटकाकर चढ़ाई गई ड्रिप

📚 Read Also These News 👇

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “बैतालपुर में सड़क बना इथेनॉल का दरिया, टैंकर-डीसीएम की टक्कर से मची अफरा-तफरी”

Leave a Comment