Breaking News

देवरिया से 917 नवचयनित सिपाही लखनऊ रवाना, रविवार को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र

Bolta Sach
|
देवरिया से 917 नवचयनित
बोलता सच : उत्तर प्रदेश पुलिस में 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के तहत देवरिया जिले से 917 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इनमें 783 पुरुष और 134 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने पुलिस लाइन में चयनित अभ्यर्थियों को ब्रीफिंग दी। उन्होंने यात्रा व्यवस्था, सुरक्षा और अनुशासन से जुड़े दिशा-निर्देश दिए। साथ ही बस चालकों और ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को भी आवश्यक निर्देश दी।
एसपी ने चयनित अभ्यर्थियों से ईमानदारी और निष्ठा से काम करने की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन में एक नए दायित्व की शुरुआत है। सभी अभ्यर्थियों को 22 बसों में बैठाकर लखनऊ के लिए रवाना किया गया। रविवार को इन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार वर्मा और सीओ सदर संजय रेड्डी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

और भी पढ़े : NEET 2025 में पथरदेवा की चमक: अभिषेक को 3621, आदित्य को मिली 12496 रैंक

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “देवरिया से 917 नवचयनित सिपाही लखनऊ रवाना, रविवार को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र”

Leave a Comment