Breaking News

6 करोड़ के इनामी जालसाज समेत दो गिरफ्तार, एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

Bolta Sach
|
6 करोड़ के इनामी
देवरिया। शराब व्यवसायियाें और कई लोगों से जमीन के नाम पर करीब छह करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का इनामी जालसाज एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। वहीं कुशीनगर से ही उसके चालक रमेश यादव को भी गिरफ्तार किया।
फरार चल रहा आरोपी शराब माफिया रहे जड़ी सिंह के साथ तस्करी में संलिप्त था। करीब तीन साल से पुलिस को चकमा दे रहा था।
एसटीएफ गिरफ्तार कर उसे शनिवार को कोतवाली पहुंची, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। कोर्ट ने गैर जमानतीय वारंट भी जारी कर रखा है।
शहर के रामगुलाम मोहल्ला निवासी अजय तिवारी की नगर में हनक थी। वह रीना केडिया के फर्म का मैनेजर था। फर्म के गोदाम से लाइसेंसी दुकानदार शराब मंगाते है।
दुकानदारों के अक्सर गोदाम पर आने के कारण उससे बातचीत होती थी और वह कुछ दुकानदारों को झांसा में लेकर दुकान का व्यवस्थापन देखने लगा था। दुकानदारों से रुपये लेकर खुद रख लेता था। उस पर सलेमपुर के ब्लाॅक प्रमुख अमरेश प्रताप सिंह और उनकी पत्नी सीमा सिंह सहित कई शराब दुकानदारों ने धोख से रुपये हड़पने का केस दर्ज कराया है।
इसके अलावा कूटरचित दस्तावेज के जरिये जमीन बैनाम करने के नाम पर भी दो लोगों को चूना लगा चुका है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। इसके बाद से वह फरार हो गया। काफी प्रयास के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था और चकमा देता रहा।  पुलिस के अनुसार, आरोपी शराब माफिया रहे जड़ी सिंह के साथ मिलकर शराब तस्करी में लिप्त था। उत्तर प्रदेश से शराब की खेप बिहार भेजवाता था। इसका खुलासा शराब के साथ पकड़े गए तस्करों से होने के बाद बनकटा थाने में केस दर्ज कराया गया था। उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए सिर दर्द बनी हुई थी।
पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित किया था। इसी बीच सीजेएम न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। उसकी तलाश में एसटीएफ भी जुटी थी। काफी प्रयास के बाद टीम को कामयाबी मिल गई। उसने अजय तिवारी को गिरफ्तार कर जिले की पुलिस को सौंप दिया है।

इसे भी पढ़ें- देवरिया: संदेह के घेरे में पत्नी का बयान, मौत की गुत्थी सुलझाएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “6 करोड़ के इनामी जालसाज समेत दो गिरफ्तार, एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई”

Leave a Comment