Breaking News

बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, असलहा लेकर घूम रहा था एक आरोपी

Bolta Sach
|
बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश
बोलता सच :  देवरिया पुलिस ने बाइक लूट के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। गौरीबाजार थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन मोटरसाइकिल और एक पिस्टल बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में यह कार्रवाई की गई। 7 जून को पुलिस ने कालाबन के पास से तीन आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान प्रदीप यादव, मधुबन यादव और संदीप यादव के रूप में हुई है। इनके पास से प्लेटिना, सुपर स्प्लेंडर और अपाचे बरामद की गई। मधुबन यादव के पास से 32 बोर की पिस्टल भी मिली।
मामले की शुरुआत 6 जून को हुई, जब गोरखपुर के रायगंज बाजार निवासी शिव निषाद ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 2 जून को शादी समारोह से लौटते वक्त रौनक होटल के पास चार बदमाशों ने उनसे मारपीट कर सुपर स्प्लेंडर बाइक छीन ली थी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर टीमें गठित कीं और आरोपियों की तलाश शुरू की। अब तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने चोरों के पास से तीन गाड़ी बरामद की। जिसमें सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। शेष बरामद दो बाइक का मुकदमा गौरी बाजार थाने में दर्ज है। गौरी बाजार के थाना इंचार्ज नन्दा प्रसाद, दारोगा राघवेन्द्र सिंह , कांस्टेबल शत्रुघन चौहान,रमेश यादव , सुरजीत यादव,मुमताज अंसारी और कौशल कुमार मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें- देवरिया में हत्या के बाद फरार 5 आरोपी बन गए पुलिस के लिए चुनौती

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment