बोलता सच देवरिया : देवरिया के सलेमपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। भाटपार रानी थाना क्षेत्र के जिरासो बनकटा मिश्र निवासी गिरिजेश कुमार की शुक्रवार को मौत हो गई। गिरिजेश सोमवार को मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे।
ग्राम बनवा टोला के पास एक ई-रिक्शा ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में गिरिजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया।
परिजन गिरिजेश को एक निजी अस्पताल ले गए। गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई अरुण कुमार ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने ई-रिक्शा की वाहन संख्या के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।