बोलता सच देवरिया। सब्जी खरीदकर शुक्रवार की रात करीब 10 बजे घर लौट रहा पुरवा चौराहा निवासी 35 वर्षीय वीरेंद्र रेल ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। एंबुलेंस से उसे मेडिकल काॅलेज पहुंचाया गया। डाॅक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार वालों में चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरवा चौराहा निवासी वीरेंद्र पुत्र भेली राजभर शहर के एक दुकान पर काम करता था। परिवार वालों के मुताबिक, शुक्रवार की रात करीब 10 बजे सब्जी खरीद घर लौट रहा था। पुरवा मोहल्ले में रेल ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया।
हादसे की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जुट गई। किसी ने इसकी जानकारी परिवार वालों को फोन पर दी। मौके पर पहुंचे परिवार वाले वीरेंद्र को मेडिकल काॅलेज लेकर पहुंचे। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमाऊ पुत्र की मौत से पिता भेली राजभर का रो- रो कर बुरा हाल है। मां बेटे की मौत से बदहवास हैं।
इसे भी पढ़े : हाटा में तैनात दरोगा का निधन, दिल का दौरा बना वजह
अन्य महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
अध्यात्म व राशिफलक्लिक करे
अपराध की ख़बरेंक्लिक करे
अयोध्या की ख़बरेंक्लिक करे
कानपुर की ख़बरेंक्लिक करे
कुशीनगर की ख़बरेंक्लिक करे
गोंडा की ख़बरेंक्लिक करे
गोरखपुर की ख़बरेंक्लिक करे
टेक्नोलॉजीक्लिक करे
ट्रेंडिंग ख़बरेंक्लिक करे
देवरिया की ख़बरेंक्लिक करे
प्रयागराज की ख़बरेंक्लिक करे
प्रांतीय ख़बरेंक्लिक करे
बस्ती की ख़बरेंक्लिक करे
बहराईच की ख़बरेंक्लिक करे
ब्रेकिंग न्यूज़क्लिक करे
मनोरंजन की ख़बरेंक्लिक करे
महाराजगंज की ख़बरेंक्लिक करे
राजनीतिक ख़बरेंक्लिक करे
राष्ट्रीय ख़बरेंक्लिक करे
लखनऊ की ख़बरेंक्लिक करे
वाराणसी की ख़बरेंक्लिक करे
व्यापारिक ख़बरेंक्लिक करे
स्पोर्ट्स की ख़बरेंक्लिक करे