Breaking News

रेलवे ट्रैक बना मौत का रास्ता, युवक की मौके पर मौत

Bolta Sach
|
रेलवे ट्रैक बना मौत

बोलता सच देवरिया। सब्जी खरीदकर शुक्रवार की रात करीब 10 बजे घर लौट रहा पुरवा चौराहा निवासी 35 वर्षीय वीरेंद्र रेल ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। एंबुलेंस से उसे मेडिकल काॅलेज पहुंचाया गया। डाॅक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार वालों में चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरवा चौराहा निवासी वीरेंद्र पुत्र भेली राजभर शहर के एक दुकान पर काम करता था। परिवार वालों के मुताबिक, शुक्रवार की रात करीब 10 बजे सब्जी खरीद घर लौट रहा था। पुरवा मोहल्ले में रेल ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया।

हादसे की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जुट गई। किसी ने इसकी जानकारी परिवार वालों को फोन पर दी। मौके पर पहुंचे परिवार वाले वीरेंद्र को मेडिकल काॅलेज लेकर पहुंचे। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमाऊ पुत्र की मौत से पिता भेली राजभर का रो- रो कर बुरा हाल है। मां बेटे की मौत से बदहवास हैं।


इसे भी पढ़े : हाटा में तैनात दरोगा का निधन, दिल का दौरा बना वजह

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment