Breaking News

देवरिया में 14 जुलाई को लगेगा जिला स्तरीय रोजगार मेला, 15 कंपनियां करेंगी युवाओं का चयन

Bolta Sach News
|
in Deoria on 14th July
बोलता सच देवरिया : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), देवरिया के परिसर में आगामी 14 जुलाई को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आयोजित हो रहा है।

इस रोजगार मेले में देश की 15 नामचीन निजी कंपनियां हिस्सा लेंगी, जो तकनीकी और व्यावसायिक क्षेत्रों से जुड़े विभिन्न पदों पर मौके पर ही युवाओं का चयन करेंगी। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनियों द्वारा तत्काल नियुक्ति पत्र दिए जाने की संभावना है। मेले में देवरिया सहित आसपास के क्षेत्रों के 1000 से अधिक प्रशिक्षित युवा भाग लेंगे, जो राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। आयोजन का उद्देश्य जनपद के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। मेले को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। तकनीकी योग्यता रखने वाले युवाओं के लिए यह मेला एक सुनहरा अवसर बनकर आया है। प्रशासन ने इच्छुक अभ्यर्थियों से समय से पंजीकरण कर उपस्थित होने की अपील की है।


इसे भी पढ़े : देवरिया में संदिग्ध हालात में मिला युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment