बोलता सच देवरिया : देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में पारिवारिक विवाद में एक भतीजे ने अपने चाचा पर चाकू से हमला कर दिया। मजदूरी करने वाले 38 वर्षीय राजेश प्रजापति गुरुवार शाम को काम से लौटकर घर के दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान उनका भतीजा वहां आया और उनसे झगड़ा करने लगा।
राजेश ने भतीजे को डांटा और वहां से भगा दिया। गुस्से में भतीजा अपने घर गया। वह चाकू लेकर वापस आया और राजेश के पेट में चाकू घोंप दिया। आसपास के लोगों के जमा होने पर आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया। परिवार के लोग घायल राजेश को तुरंत देवरिया मेडिकल कॉलेज ले गए। वर्तमान में उनका इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
1 thought on “पारिवारिक विवाद में भतीजे ने चाचा को मारा चाकू, हालत गंभीर”