बोलता सच भटनी ,देवरिया। संवरेजी गांव में ससुराल में पत्नी से मिलने आए युवक की शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा नोनापार गांव के पास गोरखपुर-सिवान रेलखंड पर हुआ। चर्चा है कि हादसे के समय युवक मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी व अन्य परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। बिहार प्रांत के गोपालगंज जिला स्थित अरार मोहल्ला अनुसूचित जाति बस्ती निवासी चंद्रदीप रावत (43) का खामपार के संवरेजी में ससुराल है। शनिवार को वह पत्नी से मिलने आया था। शाम को घर जाने के लिए वह रेलवे ट्रैक पकड़ भटनी की तरफ जा रहा था। इस दौरान भाटपार रानी की तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वह हादसे के समय किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है।