बोलता सच देवरिया : रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामलक्षन चौराहे के पास शुक्रवार की देर रात बैतालपुर निवासी और रिश्ते में दादा पोते की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक एक पिकअप ने बाइक पर सामने से टक्कर मार दी। इसी बाइक से दोनों घर जा रहे थे। घटनास्थल पर ही युवक की और गंभीर रुप से घायल दादा की मौत इलाज के दौरान हो गई।
घटना के थोड़ी देर पहले ही दादी के अंतिम संस्कार से वापस लौटने के बाद प्रिंस अपने रिश्ते में दादा गुलाब को छोड़ने के लिए दुग्धेश्वर नाथ मंदिर छोड़ने के लिए निकला था। घटना की जानकारी होते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। गौरीबाजार थानाक्षेत्र के बैतालपुर कस्बा निवासी प्रिंस मद्धेशिया 20 वर्ष पुत्र विनोद मद्धेशिया शुक्रवार की दोपहर अपनी दादी तेतरा देवी की मौत के बाद उनके दाह-संस्कार के लिए बरहज गया था।
सभी संबंधी व शुभचिंतकों के साथ घर वापस आने के बाद रात के करीब 10 बजे रिश्ते में दादा गुलाब मद्धेशिया 55 वर्ष पुत्र रामचंद्र मद्धेशिया को बाइक से छोड़ने के लिए दुग्धेश्वर नाथ मंदिर रुद्रपुर के लिए निकला। अभी उनकी बाइक रामलक्षन चौराहे के पास पहुंची थी, तभी सामने से विपरित दिशा में तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन ने टक्कर मार दी।
इसकी चपेट में आने से प्रिंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, लोगों ने गुलाब को मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां ले जाते समय गुलाब ने भी दम तोड़ दिया। प्रिंस चार भाईयों में तीसरे नंबर का था। वह 12 वीं का छात्र था। वहीं गुलाब मंदिरों पर लगने वाले मेले में बिसारता की दुकान लगाते थे। इनके परिवार में पत्नी रंभा के अलावा कोई नहीं है।
थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। हादसे का कारण बने पिकअप वैन को हिरासत में ले लिया गया है जबकि चालक फरार हो गया। शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
1 thought on “दादी के संस्कार से लौट रहे दादा-पोते की हादसे में मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़”