बोलता सच भागलपुर। बिहार प्रांत के सिवान का रहने वाला का एक परिवार शनिवार को बेटी के प्रेम-प्रसंग से क्षुब्ध होकर सरयू नदी के पक्के पुल से कूदकर जान देने भागलपुर चला आया। पिता के नदी में कूदने से पहले युवती ने छलांग लगा दी, जबकि माता-पिता और नानी को राहगीरों ने पकड़ लिया। पुलिस और मछुआरों ने युवती को बचा लिया।
सीने में चोट के कारण डॉक्टर ने युवती को देवरिया रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार, बिहार प्रांत के सिवान की रहने वाली एक युवती का प्रेम प्रसंग एक युवक से है। युवती के पिता सिवान शहर में क्लीनिक चलाते हैं। पिता ने एक माह पहले युवती को बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में डेंटल डाॅक्टर मौसा के घर मौसी के साथ भेज दिया।
पिता के अनुसार, एक माह बिलासपुर में रहने के बाद शुक्रवार को युवती मौसी के साथ दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस ट्रेन से गोरखपुर आ रही थी। माता-पिता, नानी युवती को लाने गोरखपुर पहुंचे थे। मौका देखकर युवती मनकापुर स्टेशन पर उतर गई और ट्रेन चल दी। पिता को सूचना मिलते ही मनकापुर स्टेशन पर पहुंच कर बेटी की खोज की और उसे लेकर सिवान के लिए चल दिए।
रास्ते में माता-पिता ने युवती को प्रेमी से अलग होने के लिए बहुत समझाया बुझाया, मगर मानने को तैयार नहीं थी। इससे क्षुब्ध होकर परिवार सहित जान देने का मन बना लिया।
जान देने भागलपुर पक्के पुल पर चले आए। माता-पिता पुल से कूदने वाले थे कि सुबह टहल रहे राहगीरों ने पकड़ लिया। पिता को कूदते देख युवती ने नदी में छलांग लगा दी।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मछुआरों की मदद से युवती को नदी से निकलवा लिया। पुलिस सभी को चौकी पर लाई और युवती को भागलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। डाॅक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद सीने में चोट की वजह से देवरिया रेफर कर दिया। मईल थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि युवती को बचा लिया गया है। परिवार वालों को समझा-बुझाकर भेज दिया गया है।
📚 Read Related News 👇
Deo Related posts powered by Deo Tech
Like this:
Like Loading...