Breaking News

मौसम का असर: बच्चे चपेट में, बाल चिकित्सा वार्डों में बढ़ी भीड़

Bolta Sach News
|
effect of weather
बोलता सच देवरिया। मौसम में उतार-चढ़ाव से बच्चों की सेहत बिगड़ रही है। इस समय इन्फ्लुएंजा , पैरा इन्फ्लुएंजा और रोटा वायरस से पीड़ित हो रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में फिर तेज बुखार, उल्टी-दस्त, सर्दी, खांसी, जुकाम से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ गई है। रोजाना करीब डेढ़ सौ मरीज आ रहे हैं। छोटे बच्चों को तेज बुखार आने के साथ झटका भी आ रहा है। एक माह से कम उम्र के बच्चे डी हाईड्रेशन फीवर से पीड़ित हो रहे हैं। डॉक्टर दवा देने के साथ सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। पीआईसीयू के बेड फुल हो जा रहे हैं। एक बेड पर दो-दो मरीजों का इलाज चह रहा है। इससे मरीजों व तीमारदारों को परेशानी हो रही है। मरीजों को ठीक होने में तीन से पांच दिन लग जा रहा है। निजी अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ हो रही है। बारिश के बाद तेज धूप से बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। कम प्रतिरोधक क्षमता होने से बच्चे बीमार हो रहे हैं। तेज बुखार के साथ नाक बहना, आंखा में लालीपन, खरास, बदन दर्द के अलावा उल्टी-दस्त, सांस, पेट दर्द से पीड़ित हो जा रहे हैं। पांच साल से कम उम्र के बच्चे फेबराइज सीजर से पीड़ित हो रहे हैं।

इसे भी पढ़े : ट्रेन की चपेट में आया ससुराल आया युवक, मौके पर ही मौत
 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment