Category: प्रांतीय ख़बरें
प्रांतीय ख़बरें
-
मंदिर में चल रही थी नाबालिग की शादी, चाइल्ड हेल्पलाइन की सूचना पर पुलिस ने रोकी रस्में
बोलता सच : देवरिया के रुद्रपुर में बुधवार को एक नाबालिग लड़की की शादी को पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने रोक दिया। हनुमान मंदिर में शादी की रस्में चल रही थीं। गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के खुजरी निवासी महेंद्र प्रसाद छितही बाजार की एक किशोरी से शादी करने जा रहा था। मंदिर में हल्दी समेत अन्य रस्में चल रही थीं। ग्रामीणों ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना दी। महिला कल्याण की प्रभारी कोऑर्डिनेटर अनुराधा राज टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। टीम में मीनू जायसवाल और अमित थे। पुलिस कांस्टेबल चंद्रकांत मौर्य की मदद से दोनों को रुद्रपुर कोतवाली लाया गया। कागजी कार्रवाई के बाद किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक महेंद्र का छितही बाजार में ननिहाल है। वहां आने-जाने के दौरान उसका गांव की लड़की से संबंध बना। परिजनों की सहमति से शादी की जा रही थी। शादी के वक्त लड़के की बहन और लड़की की मां मौजूद थीं।
इसे भी पढ़ें : अवैध रूप से संचालित अस्पताल पर कार्रवाई, सील कर बंद कराया गया
-
अवैध रूप से संचालित अस्पताल पर कार्रवाई, सील कर बंद कराया गया
बोलता सच देवरिया : शहर के राघव नगर मोहल्ले में बिना पंजीकरण के चल रहे निजी अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को सील कर दिया। मौके पर कोई मरीज नहीं मिला। डिप्टी सीएमओ अधिकारी डॉ. आरपी यादव के नेतृत्व में डिप्टी सीएमओ डॉ. हरेंद्र कुमार, राय कमलेश्वर श्रीवास्तव, एमपी तिवारी दोपहर में निजी अस्पतालों का निरीक्षण करने निकले। टीम शहर के राघव नगर मोहल्ला स्थित कृष्णावती हेल्थ केयर सेंटर पर पहुंची। वहां मौजूद लोगो से अस्पताल से संबंधित अभिलेख मांगे, मगर उपलब्ध नहींं कराया गया।
जांच में पता चला अस्पताल का पंजीकरण नहीं कराया गया है। बिना रजिस्ट्रेशन के ही मरीजों का उपचार किया जा रहा है। कौन डॉक्टर इलाज करता है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी। इसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया। डॉ. आरपी यादव ने बताया कि अस्पताल संचालक को कई बार नोटिस दिया गया था। नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। इसके बाद अस्पताल का निरीक्षण किया गया। अस्पताल बिना पंजीकरण के संचालित होते मिल। उसे सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी बिना पंजीकरण चल रहे अस्पतालों पर कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : पबजी खेलते-खेलते बना साइबर ठग! SOG ने युवक को दबोचा
-
पबजी खेलते-खेलते बना साइबर ठग! SOG ने युवक को दबोचा
बोलता सच : तरकुलवा (देवरिया)। ऑनलाइन गेम पबजी के बहाने कानपुर के कई युवकों से साइबर ठगी करने के आरोप में कानपुर की एसओजी टीम ने परासखाड़ के युवक धीरज को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उसने गेम के दौरान दोस्ती कर पीड़ितों को झांसे में लिया। फिर उनके खाते से ठगी कर ली। बताते हैं कि आरोपी युवक के खाते में करोड़ों रुपये क्रेडिट हुआ है।
आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए एसओजी टीम साथ ले गई। गिरोह में और कितने गुर्गे शामिल हैं, इसके बारे में पुलिस पता लगा रही है।पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र के परासखाड़ गांव निवासी युवक धीरज पबजी गेम खेलने के दौरान कानपुर के कुछ युवकों के संपर्क में आया। कुछ दिनों की बातचीत के बाद आरोपी ने इन-गेम ट्रांजेक्शन और गिफ्ट भेजने के बहाने उनसे बैंक से जुड़ी जानकारियां ले लीं। कुछ ही समय में उनके खाते से बड़ी रकम निकाल ली गई। जांच के बाद साइबर अपराध शाखा की मदद से आरोपी को ट्रेस कर लिया गया।
एसओजी की हिरासत में गए आरोपी धीरज के भाई राजकुमार का कहना है कि कानपुर के कुछ लड़कों ने गेम खेलते-खेलते उनके भाई से ठगी की है। इसके लिए एसओजी ने उसे हिरासत में ले लिया है। भाई निर्दोष है, इस मामले में हम साक्ष्य जुटा रहे हैं। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है
इसे भी पढ़ें : उमस और तपिश का अंत: यूपी में झमाझम बारिश के साथ पहुंचा मानसून
-
उमस और तपिश का अंत: यूपी में झमाझम बारिश के साथ पहुंचा मानसून
बोलता सच : इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। उत्तर प्रदेश में आखिरकार बुधवार को मानसून ने दस्तक दे दी। इसकी आधिकारिक जानकारी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि बुधवार को सोनभद्र की ओर से दाखिल मानसून के असर से प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों सोनभद्र, गाजीपुर, वाराणसी आदि में मानसूनी बारिश की शुरुआत हो चुकी है। जल्द ही पूर्वी यूपी से शुरू हुई इस मानसूनी बारिश का असर पश्चिम तक देखने को मिलेगा।
इन जिलों में है भारी वर्षा की संभावना
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती एवं आसपास के इलाकों में।यहां है मेघगर्जन व वज्रपात की संभावना का ऑरेंज अलर्ट
प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच व आसपास के इलाकों में।
इसे भी पढ़ें : हरदोई की पिस्टल गर्ल अरीबा खां के पिता का बयान आया सामने: देखें पूरा वीडियो, क्या कहा बेटी के वायरल वीडियो पर
-
हरदोई की पिस्टल गर्ल अरीबा खां के पिता का बयान आया सामने: देखें पूरा वीडियो, क्या कहा बेटी के वायरल वीडियो पर
बोलता सच : हरदोई की लड़की अरीबा खां की वीडियो इस समय खूब वायरल है. कई लोग तो इतना तक कह रहे है की अरीबा खान ने गुंडई की आएये जानते है उस दिन क्या हुआ था अरीबा खा के पिता के इस विडियो से
पिता एहसान खान का बयान
इसे भी पढ़ें : पेड़ काट रहे मजदूर को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत
-
फंदे से लटका मिला युवक का शव, पुलिस बनी दर्शक, बहन ने खुद उतारा शव
बोलता सच : कुशीनगर के कोटवा गांव में रविवार सुबह एक 18 वर्षीय युवक बलवंत पुत्र पारस का शव पेड़ से लटकता मिला। मामले में नेबुआ नौरंगिया पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। जब मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खुद उतारने की बजाय उसके परिजनों से उतरवाया और खुद वीडियो बनाती रही।
क्या है मामला
रविवार सुबह ग्रामीणों ने बलवंत का शव पेड़ से लटकता देखा और तुरंत परिजनों व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दीपक सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने शव का फंदा नहीं काटा, मृतक के परिजनों से शव उतरवाया। इस दौरान कई पुलिसकर्मी मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। वीडियो में देखा गया कि मृतक की बहन खुद कंधा लगाकर अपने भाई की लाश को उतारने में मदद कर रही थी। थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी थी। हमने शव का वीडियो इसलिए बनवाया। ताकि जांच में सहयोग मिल सके। लोग वीडियो बनाते हैं, तो हम भी अपने रिकॉर्ड के लिए बनवाते हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार बलवंत का गांव के ही एक टोले की किशोरी से प्रेम संबंध था। वह उससे विवाह करना चाहता था। परिजनों ने पेड़ बेचकर 5000 रुपए भी दिए थे, ताकि वह लड़की को साथ लेकर मंदिर विवाह कर सके। लेकिन जब किशोरी ने जाने से इनकार कर दिया, तो आहत होकर बलवंत ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
इसे भी पढ़ें : पेड़ काट रहे मजदूर को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत
-
पेड़ काट रहे मजदूर को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत
बोलता सच देवरिया। देवरिया-रुद्रपुर मार्ग के काली मंदिर के पास मजदूरी कर मंगलवार की देर शाम को बाइक से वापस घर जा रहे मजदूर को सामने से आ रहे ट्रक ने रौद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगिरो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सुरौली थाने की पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई की। सुरौली थाना क्षेत्र के तिवई टोला बिनदवलिया के लल्लन निषाद 45 वर्ष पुत्र महगी निषाद देवरिया जाकर लकड़ी काटने कार्य करता है। मंगलवार की सुबह ही वह देवरिया मजदूरी करने आया था और देर शाम को वह घर वापस जा रहा था।
इसी बीच सुरौली थाना क्षेत्र के देवरिया रुद्रपुर मार्ग के काली मंदिर के पास पहुंचा था कि सड़क किनारे पाइप डालने के लिए खोदे गए गड्ढे के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रक के आगे चली गई और तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौद दिया।घटना में उसके और बाइक के चिथड़े उड़ गए। मौके पर उसकी मौत हो गई। कुछ देर के लिए इस मार्ग पर भीड़ इकट्ठी हो गई। रास्ते में गुजर रहे लोगों ने
पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे सुरौली थानाध्यक्ष हवलदार राम ने शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। उधर सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी सुनीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटी और तीन बेटे हैं। उधर घटना स्थल पर लोग यह कह रहे थे कि अगर गढ्ढा इसी तरह रहा तो और भी घटनाएं हो सकती है।
इसे भी पढ़ें : सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: कृषि मंत्री ने अफसरों को चेताया
-
सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: कृषि मंत्री ने अफसरों को चेताया
बोलता सच तरकुलवा। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को खनुआ नदी के पुनर्जीवन के लिए चलाए जा रहे सफाई अभियान का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अभियान की गति काफी धीमी होने पर संबंधित अधिकारियों की लताड़ लगाई। कहा कि नदियों की सफाई सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है। इसमें कोताही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश देते हुए उन्होंने सफाई अभियान में तेजी लाकर तय समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
कृषि मंत्री सुबह सबसे पहले देवरिया-कुशीनगर जिले की सीमा पर बनवारी टोला पहुंचकर खनुआ नदी की सफाई अभियान का निरीक्षण किया। 30 प्रतिशत से कम काम होना देख बाढ़ खंड के अधिकारियों को कड़ी फटकर लगाई। इसके बाद वे कुशीनगर जिले के गुरमिहा गांव के विंद टोला जाकर नदी की सफाई अभियान को देखा और गांव के लोगों से जानकारी ली। यहां नदी सफाई अभियान की प्रगति बेहद खराब मिलने पर अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि तय समय पर कार्य पूरा नहीं हुआ तो जिम्मेदार पर कार्रवाई की जाएगी।। इसके बाद कृषि मंत्री ने तरकुलवा विकास खंड की ग्राम पंचायत भरौटा गांव में अभियान की जमीनी हकीकत जानी। यहां भी नदी में सेवार, गंदगी और झाड़-झंखाड़ देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘’नदी पुनर्जीवन अभियान’’ के तहत प्रमुखता से खनुआ नदी की सफाई प्रमुखता से की जाए। खनुआ सिर्फ नदी नहीं है, बल्कि यह कृषकों की समृद्धि की आधारशीला है। यह नदी इस इलाके की जीवन रेखा है। इसकी सफाई से जल संचयन के साथ ही कृषि उत्पादन में भारी वृद्धि होगी। इस दौरान हेमंत पाठक, ब्लॉक प्रमुख राम आशीष गुप्ता, मंडल अध्य्क्ष दुष्यंत राव, जीवन पति त्रिपाठी, राम बहाल पटेल, दिवाकर राव, मनोज यादव, पवन पाठक, धीरज मिश्रा, राम हृदया शर्मा आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : आकाशीय बिजली की चपेट में आई महिला, मौके पर मौत
-
आकाशीय बिजली की चपेट में आई महिला, मौके पर मौत
बोलता सच देवरिया। शहर के मेहड़ा पुरवा में सोमवार की सुबह करीब पांच बजे बिजली गिरने से चपेट में आने से एक महिला झुलस गई। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। परिजन गोरखपुर एम्स ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मेहड़ा पुरवा निवासी विद्यावती देवी 52 पत्नी अरविंद यादव सुबह करीब पांच बजे घर के बाहर थी, इसी बीच बारिश के दौरान बिजली गिर गई और उसकी चपेट में आ गई। परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचे, जहां उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर गोरखपुर एम्स पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।वहां से परिजन देवरिया इमरजेंसी लेकर आए। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। विद्यावती के परिवार में दो लड़के अविनाश यादव 22, आदित्य 20 व पुत्री दिव्या 15 वर्ष हैं। उनका रो-रो कर बुरा हाल था।
इसे भी पढ़ें : पथरदेवा में समाजवादी पार्टी की बैठक, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने दिया बूथ स्तर पर काम तेज़ करने का संदेश