भाजपा बनी महंगाई की सरकार -ब्रहमा शंकर त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व वरिष्ठ. कैबिनेट मंत्री ब्रहमा शंकर त्रिपाटी ने कहा कि भाजपा महंगाई की सरकार बनकर रह गयी है जिसके कारण आम जनता गहंगाई के चतते पूरी तरह से परेशान है। ब्रहमा शंकर त्रिपाठी तरकुलवा बाजार में भेंट के दौरान उपरोक्त बाते कही। उन्होंने कहा कि बीते 2014 जनता को डबल महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से भाजपा सरकार में किसानों के खाद् का मूल्य बढा दिया गया और उसमें से पांच किलों कम कर दिया गया यह भाजपा का अन्दर ही अन्दर सफाई अमियान है। श्री त्रिपाठी ने कहा भाजपा सरकार महंगाई और भ्रष्टाचार के चलते जनता में त्राहि-त्राहि मचा हुआ है जिसका खामियाजा भाजपा को आगामी विघानसमा चुनाव में भुगतना पङेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *